top of page

कोटवार के खिलाफ पद का दुरुपयोग और अभद्रता के आरोप


ree

कोटवार के खिलाफ पद का दुरुपयोग और अभद्रता के आरोप

मुनादी में घूसखोरी और बदतमीजी से नाराज आदिवासी समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, हटाने की मांग

फोटो -

बैतूल। धावड़ी, ग्राम पंचायत टेमनी, तहसील आठनेर के कोटवार की मनमानी से तंग आकर आदिवासी समाज ने युवा आदिवासी विकास संगठन बैतूल जिला संरक्षक एवं जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे और जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह इवने के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कोटवार द्वारा मुनादी न करने और शासकीय योजनाओं की जानकारी न देने की शिकायत की गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि कोटवार मुनादी के बदले पैसे की मांग करता है। जब गांव में कोई छोटा-मोटा झगड़ा होता है, तो वह 100 नंबर की पुलिस गाड़ी बुलाकर ग्रामीणों से पैसे की मांग करता है। इसके अलावा, वह भोले-भाले आदिवासियों के साथ अभद्रता करता है, और उसके दो बेटे भी इसी व्यवहार में शामिल हैं।

ग्राम सभा ने पारित किया हटाने का प्रस्ताव

कोटवार के अभद्र व्यवहार और उसकी भ्रष्टाचारपूर्ण गतिविधियों से पूरे गांव में गुस्सा व्याप्त है। ग्राम सभा में कोटवार को हटाने के लिए प्रस्ताव भी पारित किया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी को लेकर आदिवासी समाज ने संगठित होकर कलेक्टर से कोटवार को तुरंत पद से हटाने की मांग की है।

ज्ञापन में स्पष्ट रूप से मांग की गई है कि ग्राम सभा के प्रस्ताव के अनुसार, कोटवार को तत्काल हटाया जाए और उसकी जगह किसी ईमानदार और ज़िम्मेदार व्यक्ति को नियुक्त किया जाए जो गांव के विकास में भागीदार बने और ग्रामीणों के हितों का ध्यान रखे। इस ज्ञापन सौंपने के दौरान आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम, वरिष्ठ समाजसेवी हेमंत सरियाम, सुभाष उइके, अविनाश धुर्वे, जयचंद सरियाम, रोहित वरकड़े, सुखनंदन इरपाचे, रामराव उइके, दशरथ इरपाचे, सुखदेव नर्रे, धनराज उइके, सुखदेव इवने, जगनू उइके, जमनु इवने, सिंगा वरकड़े, भोग्या इरपाचे सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

इनका कहना...


कोटवार की मनमानी से गांव के आदिवासी बहुत परेशान हैं। हम ग्राम सभा के प्रस्ताव के आधार पर उसकी बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं ताकि गांव में न्याय और शांति स्थापित हो सके।

रामचरण इरपाचे (जिला संरक्षक, युवा आदिवासी विकास संगठन एवं जिला पंचायत सदस्य)


कोटवार का व्यवहार आदिवासी समाज के लिए अपमानजनक है। हम चाहते हैं कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और गांव की भलाई के लिए जल्द से जल्द कोटवार को हटाया जाए।

जितेंद्र सिंह इवने (जिला अध्यक्ष, युवा आदिवासी विकास संगठन बैतूल)


ग्राम के कोटवार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और अभद्र व्यवहार के खिलाफ प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे और गांव के हित में कोटवार को पद से हटाया जाए।

रामू टेकाम (आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष)



गांव के भोले-भाले लोग कोटवार की धमकियों और भ्रष्टाचार से पीड़ित हैं। प्रशासन को इस पर सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि आदिवासी समाज में विश्वास बहाल हो सके।

हेमंत सरियाम (वरिष्ठ समाजसेवी)

Comments


bottom of page